Wednesday, March 7, 2018

तूफ़ान खड़ा कर दिया क्यूँ है???

तूफ़ान खड़ा कर दिया क्यूँ है???
--------------------------------
हर पल तो सहलाती रही हवायें -
समंदर के व्यग्र हृदय को
अहसानमंद फिर समंदर क्यूँ नहीं है??
हवा ने स्नेह से चूम बस लिया उसके रुख को
समंदर ने तूफ़ान खड़ा कर दिया क्यूँ है???
अब हवा पर भी सवार क़हर हो गया है
चपेट में जिसके बड़ा दरख़्त गिर गया है
हवा-समंदर के रिश्ते का आलम ये कैसा
सुकूं देते हैं दोनों कभी बिगड़ते क्यूँ हैं ???
--राजेश चंद्रानी मदनलाल जैन
07-03-2018

No comments:

Post a Comment