Saturday, March 17, 2018




उसने दी सूरत और कहा - तुम सीरत खूब अपनी बनाओ
दिया इंसानी चोला तुम्हें - अब इंसान बन तुम दिखलाओ

उनसे , मैंने कहा - सूरत के अहं में मैं नहीं भूलूँगा
मेरे भगवान - इंसान हूँ , मैं इंसान होना याद रखूँगा


बनाऊँगा सीरत ऐसी मैं कि - बात जब मेरी होगी
खूबसूरत मैं था नहीं - याद मेरी खूब सीरत होगी

मिली अनुकूलतायें तो इतना मशग़ूल - उसमें न हो जाऊँगा
औरों के लिए जीवन वातावरण बनाना - मैं ना भूल पाऊँगा

मेरी हसरतों में तुम शामिल नहीं और - न तेरी हसरतें मुझे लेकर ही हैं
मगर रहे मालूम दोनों को , कि - ज़िंदगी की हसरतें सभी की एक सी हैं

जो किसी को अपने से कमतर आँकता है
मुझे लगता कि वो खुद को नहीं पहचानता है


मोहब्बत के गणित में - दो में से एक गया तो
बचे उस एक के दिल में - शेष मोहब्बत रहती है
 

No comments:

Post a Comment