Thursday, January 8, 2015

पेज एडिटर

पेज एडिटर
------------
पंख मिले, फड़फड़ा कर ,
उड़ने की चेष्टा करता है
देखें यह उड़ पाता या
जमीं पर ही रह जाता है


पंख कमजोर तन वजनी हो
तो मुश्किल उड़ना होता है
तन हल्का पंख मजबूत तो
उड़ना ऊँचा संभव होता है

नारी चेतना के लक्ष्य से
नारी सम्मान रक्षा के लिए
पंख को मिल रही मजबूती
देखें पेज कितना उड़ पाता है


सच्चाई रही कायम और
निज अपेक्षा नहीं जोड़ी तो
पंख मजबूत तन हल्का हो
ऊँचें गगन तक उड़ पायेगा


लेते हुए प्रबुध्दों को साथ
पेज ये उड़ता ही जायेगा
सन्देश प्रीत , भलाई के दे
नारी-पुरुष मन करीब लाएगा
--राजेश जैन

जी हाँ , साथियों , सच्चे संदेश और आपसे  स्वस्थ चर्चा रखते हुए अब पेज पर हजार से अधिक लाइक आ चुकी हैं।  यानि प्रबुध्दों की रूचि -उत्सुकता जागृत हुई है। यह पेज अपनी आगामी योजना अंतर्गत , आगे के चरण में , मिसगाइड की गई , भोली युवतियों -बहन बेटियों की पीड़ाओं को "नारी चेतना और सम्मान रक्षा "पेज के मैसेज इन बॉक्स में आमंत्रित कर (गोपनीयता साथ उन्हें सन्देश /चर्चा से मार्गदर्शन देने के यत्न करेगा। जिससे उनके अवसाद दूर हो सकें , खो गया उनका आत्मविश्वास फिर वापिस आ सके। जितना भी नुक्सान परिवार और उनकी प्रतिष्ठा को हो चुका , उससे आगे न होने पाये  , उसके उपाय करने की कोशिश करेगा।
 इस तरह की , कॉउंसलिंग के लिये , प्रबुध्द और प्रगतिशील इक्छुक मनीषियों को ,एडिटर रूप में जोड़ेगा। यह प्रोसेस , वर्तमान एडिटर ने अपने अनुभवों से जिन्हें पात्र माना है , उनकी रिकमेंडेशन पर एडिटर बना जाएगा । जो एडिटर के दायित्व को स्वेच्छा से ग्रहण करना चाहते हैं , वे भी मैसेज से इंटरेस्ट प्रेषित कर सकते हैं। नारी वेदना अत्यंत कोमल विषय है , इसलिए इसमें सरल ,छल रहित व्यक्तित्व ही योग्यता होगी। प्रथम चरण में प्रगतिशील नारी एडिटर्स को प्राथमिकता रहेगी।
 इस पेज से स्नेह रखने के लिये धन्यवाद -


--राजेश जैन
08-01-2015

No comments:

Post a Comment