Wednesday, January 28, 2015

'ये देश'

'ये देश'
--------
मरने से 'ये देश' किसी को  रोक नहीं सकता है
जीने को 'ये देश' सुखद वातावरण दे सकता है
कौन है 'ये देश' ?
-------------------
'ये देश' विक्रेता , 'ये देश' क्रेता है
'ये देश' वैद्य , 'ये देश' रोगी है
'ये देश' सेवा ,'ये देश' सेवभोगी है
'ये देश' पुरुष , 'ये देश' नारी है
'ये देश' बूढ़ा , 'ये देश' जवान है
'ये देश' झूठा , 'ये देश' सच्चा है
'ये देश' कर्मठ , 'ये देश' आलसी है
'ये देश' धनवान , 'ये देश' निर्धन है
सुखद वातावरण ?
---------------------
सब विविधता के साथ देश में
वातावरण सुखद हो सकता है
छल कपट न हो आपस में तो
सुखद वातावरण हो सकता है
कौन बनायेगा सुखद वातावरण ?
------------------------------------
देश या किसी को हम नहीं बुरा कहें
हमसे है 'ये देश' हम इसे अच्छा करें
विदा करें दुष्टता एवं  छल अपने से
हम सुखद वातावरण की रचना करें
-- राजेश जैन
28-01-2015





No comments:

Post a Comment