Monday, December 29, 2014

"बॉयफ्रेंड" एक चरित्र चित्रण

"बॉयफ्रेंड" एक चरित्र चित्रण
--------------------------------
हम युवाओं में से लाखों (शायद करोड़ों हों ) किसी युवती /युवतियों के बॉयफ्रेंड हैं। जो नहीं हैं उनमें से भी अधिकाँश बॉयफ्रेंड होना चाहते हैं। पिछले आलेख में बॉयफ्रेंड के कर्तव्य परिभाषित करने का उल्लेख था। इतने बॉयफ्रेंड हैं , लेकिन बिरले ही कुछ कमेंट कर सके , लेख हिंदी का था , इसलिए अनेकों ने पढ़ा नहीं।
कुछ पढ़ना /ना पढ़ना या किसी प्रश्न का उत्तर देना /ना देना वह व्यक्तिगत रूचि और इच्छा की बात है , इस पर लेखक की ऒर से कोई बाध्यता कभी नहीं है।  जो कुछ अच्छा कभी पढ़ लेते हैं , अपना व्यू स्पष्ट करें न करें , कभी उस पर विचार कर लेते हैं यह , अच्छाई के प्रसार/संचार के लिये पर्याप्त होता है ।
अब हम शीर्षक पर आते हैं , चूँकि कर्तव्य के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा गया ,अतः "बॉयफ्रेंड एक चरित्र चित्रण"  में कर्तव्य क्या होते हैं उस पर चर्चा स्थगित रखते हुए , कौन बॉयफ्रेंड नहीं है , क्या उसके कर्तव्य नहीं हैं ,  शैली का सहारा लेते हैं।  इसमें उन बातों का उल्लेख रखते हैं , जो देश/समाज में आज सामान्यतः समाचार बनते हैं।
1 .  जो अपनी नारी का अन्य से विवाह होने पर , उसे पूर्व सबंधों के आधार पर ब्लैकमेल करता है , वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
2.   जो ऑफिस /कॉलेज में नारी को सहारा ,सहायता करने के बदले में उससे दैहिक संबंध चाहता है, वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
3.   जो दैहिक संबंध बना कर नारी के गर्भ और बाद में एबॉर्शन के लिए जिम्मेदार होता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
4.   जो बिना विवाह किये नारी -को माँ बना दे , ऐसी अविवाहिता को नवजात की हत्या को बाध्य करे ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
5.   जो कुलीग/क्लासमेट या अन्य गर्ल्स  के mms या फेसबुक पर देह प्रदर्शन के रूप में चित्र/वीडिओ लगाता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
6.  जो गर्ल्स को स्मोक /ड्रिंक्स के लिए उकसाता है , वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
7.  जो उपहारों के बदले में , नारी से फ़्लर्ट की इक्छा रखता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
8.  जो गर्ल्स का मोबाइल /चित्र कॉलगर्ल के रूप में फेसबुक पर लगा देता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
9.  जो गर्ल्स की फेक आईडी उसके पिक का उपयोग कर बनाता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
10. जो मित्र होता है , किन्तु विवाह का दबाव डालने पर ना सुनने पर चेहरा बिगाड़ देता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है।
11. जो शोषण बाद धोखा दे किसी युवती को सुसाइड को बाध्य करता है ,वह बॉयफ्रेंड नहीं होता है। 
(चरित्र चित्रण में संशोधन या और बातें सम्मिलित करने के सुझाव , स्वागत योग्य हैं )
यह आलेख बेशक मेरे युवा साथी , लाइक ,कमेंट या शेयर न करें , लेखक को दुःख नहीं होगा , किन्तु जो पढ़ रहे हैं , वे कुछ क्षणों को विचार न करें , लेखक नहीं एक मनुष्य अवश्य दुखी होगा।
--राजेश जैन
30-12-2014

No comments:

Post a Comment