Saturday, December 20, 2014

एक समाज मॉडल

एक समाज मॉडल
---------------------
आज का ट्रेंड देखकर 2075 में होने वाले समाज की तस्वीर कुछ इस तरह उभरती दिखाई दे रही है-
समाज में चार तरह के घर होंगे।
(1) पहला - जिसमें या तो पुरुष या नारी निवास कर रही होगी - वे या तो कभी विवाहित रहे होंगे (जो पूर्व पतियों /पत्नियों से एकाधिक बार डिवोर्स लेकर अब  अकेले होंगे ) या अविवाहित ही होंगे। पूर्व डिवोर्सी सिंगल होने पर उस घर में सम्भव है , कोई बच्चा भी अन्य कमरे में रहता होगा। इनके घर अक्सर कुछ या किसी युवक /युवती का आना जाना हो रहा होगा।  जो मौज मजे के साधन , खानपान के साथ दैहिक संबंध स्थापित करते होंगे।  कभी कुछ घंटों में और कभी कुछ दिनों में चले जाते होंगे। यह क्रम निवासरत पुरुष या नारी के शिथिल अवस्था आने या मरने तक जारी रहेगा।
(2) दूसरा - इस घर में ऐसा पुरुष या नारी रहती है , जिसने कुछ बार अपने पहले के विवाहितों से डिवोर्स लिया है और अब वर्तमान विवाहित साथी के साथ रह रहे हैं। पूर्व विवाह से जन्मे छोटे बच्चे भी साथ हो सकते हैं . जो बड़े हो गये हैं वो साथ छोड़ दूसरे तीन तरह में से किसी एक घर में रहने जा चुके होंगे. इस घर की मुखिया नारी या पुरुष जब तक पटती है , वर्तमान विवाहिता के साथ होंगे. ना पटने वाली स्थिति बनने पर उससे डिवोर्स ले अगले किसी साथी से फिर संबंध आजमाएंगे.
(3) तीसरा- इस घर में एक विवाहित परिवार बच्चों के साथ रह रहा होगा। घर की स्त्री पति के एब्सेंस में या पुरुष , पत्नी की एब्सेंस में , किसी किसी युवक /युवती को घर बुलाकर छिपे तौर पर रंगरेलियाँ किया करेंगे।  कभी उजागर होने पर पति-पत्नी के बीच खटपट होते रहेगी , किन्तु घर परिवार ऐसे चलता रहेगा।
(4) चौथा - कुछ घर आज के तरह के बचे रहेंगे।  जिनमें पति -पत्नी अपने बच्चों के साथ आजीवन सुखी रह रहे होंगे।
स्वच्छंदता और उपभोग प्रमुखता की यह तस्वीर उस समाज की होगी , जिसमें इस जनरेशन के पौत्र /पौत्री या प्रपोत्र /प्रपौत्री निवासरत होंगी।
उत्पन्न प्रश्न -"यह जनरेशन बताये हमें की अपने पौत्र /पौत्री या प्रपोत्र /प्रपौत्री  का घर, कौनसा पसंद करेंगे" ?


Note-इसमें घर के वैभव /सुविधा का उल्लेख नहीं है , आलेख दैहिक /प्रणय सबंध अपेक्षा से लिखा है।


--राजेश जैन
20-12-2014

No comments:

Post a Comment