Sunday, April 1, 2018

#SHAADI_MEIN_ZAROOR_AANA

#SHAADI_MEIN_ZAROOR_AANA
एक बेहतरीन साफ़ सुथरी सी मूवी है , कम देखीं हैं ऐसी हिंदी मूवी -
1. दहेज़ के विचार पर घात करती है।
2. बहन बेटी के पढ़ लिख सकने की योग्यता भी रेखाँकित करती है।
3. अपने ही आस्तीन में छिपे बैठे अपने फ्रेंड्स भी सावधान होने पर संकेत करती है।
4. अपने अहं में हमारा प्यार खो सकता है , यह संभावना भी दर्शाती है।
बावजूद इन सबके अच्छी मूवी में भी छिपी रहती ख़राबी जिससे हमारा सिने इंडस्ट्री पर हमेशा प्रहार करने का मन होता है , वह न लिखना हमारी मौलिकता के साथ अन्याय होगा।
इस शानदार मूवी में भी फ़िल्मकार अपनी धूर्तता से बाज नहीं आया है -
5. उसने नायिका की एक बार शराब पीने की तमन्ना फिल्मा दी , उसे शराब पीते हुए दिखाया।
6. उसे एक दृश्य की माँग जैसा चित्रित करके एक लिप किस करते हुए दिखा दिया।
हमारी अपेक्षायें , देखो भाई फिल्मकार -
7. हमारा दर्शक मानसिक रूप से बहुत कुशाग्र नहीं है , मूवी में यह देख स्कूल कॉलेज की लड़कियाँ ऐसे पीने की हसरत और लिप किस का14. शौक लगा सकतीं हैं।
8. हमारे समाज का बहुत बड़ा वर्ग अभी भी अपनी बहन , बेटियों - पत्नी आदि में ऐसी बातें होना स्वीकार नहीं करता है।
तुमसे प्रश्न -
9. कोई अच्छे पैकेज में भी ज़हर भरकर पेश कर देने की धूर्तता तुम कब छोड़ोगे ??
10 क्यों शराब (डिंक्स) के व्यवसायियों का बिज़नेस प्रोमोट कर समाज में खराबी बढ़ाने में अपनी हिस्सेदारी करते रहोगे??
11. क्यों उन बहन - बेटियों को विवाह पूर्व संबंन्धों में लिप्त हो जाने को दुष्प्रेरित करते हो??
12. क्या तुम इतने भोले हो कि यह भी नहीं जानते कि भारतीय समाज आज इक्कीसवीं सदी में भी शादी पूर्व या बाद के संबंधों को अवैध ही जानता-मानता है।
तुम भारतीय हो - तुम भारत के समाज प्रति अपने दायित्व के लिए जागृत हो जाओ -
13. तुम उन्नति - पढ़ी लिखी होने , अपने सम्मान को उत्सुक , हमारी भारतीय नारी के मन में - आधुनिकता या प्रगति की गलत थिओरी (परिभाषा) भरकर उन के जीवन को अभिशप्त करने की साजिश का हिस्सा न बनो।
14. तुम प्रचार-प्रसार के लोकप्रिय माध्यम पर अपने प्रभुत्व का उपयोग समाज दिग्भ्रमित करने में न करो।
15. तुम्हें समाज में कुछ पीढ़ियों से नायक - नायिका माना जा रहा है , तुम वास्तविकता में खलनायक - खलनायिका का चरित्र न दिखाओ।
-- राजेश चंद्रानी मदनलाल जैन
01-04-2018

No comments:

Post a Comment