Wednesday, April 18, 2018

ख़ैरख़्वाह

जुबां से मीठे वह होते हैं
जिनका दिल कटु बोलों से छलनी हुआ होता है


ख़ैरख़्वाह बनें , दग़ा दे जायें ऐसी मेरी ताशीर नहीं
मेरी ज़िंदगी चार दिनों की , हमेशा की जागीर नहीं

ख़ैरख़्वाह बनें , दग़ा दे जायें ऐसी मेरी ताशीर नहीं
मेरी ज़िंदगी चार दिनों की , हमेशा की जागीर नहीं


ग़र मुस्कान पसंद चेहरों पर तो - आप ये जान लीजिये
कोई मुस्कुराता तब है - जब भलाई उसकी हम करते हैं

तोड़ा जिसने मुरझाने पर फेंक दिया - वह हमारा कैसे होता
हिफ़ाजत करता उम्र तक खिले रहने देता - वह हमारा होता

अभी खिले हैं हम - सब अपना अपना हमें बताते हैं
कल मुरझायेंगे तब देखेंगे - कितने पास रह जाते हैं


ख़िल कर जब खूबसूरत हुए - ख़ुश्बू लेने वाले मिलते रहे
देख आहत हुए हम कि उन्हें - नई नई ख़ुश्बू चाहिए थीं

उन्हें सूंग फेंकता था कोई - वे आहत बहुत होते थे
मगर वे दुष्ट इतने कि
किसी को यूज़ एंड थ्रो करने से खुद उन्हें परहेज नहीं
 

No comments:

Post a Comment