Monday, January 14, 2013

औषधीय महत्व

औषधीय  महत्व 
--------------------
ठगा तो नारी को पुरुषों ने है , संस्कार और चरित्र पुरुष के ठीक होना ज्यादा आवश्यक हैं . पर जब तक इस तरह ठग पुरुष का अस्तित्व है ,
नारी भी थोडा सतर्क रहे यह समाज और परिवार व्यवस्था की दृष्टि से उचित है .
"जिस दिन चोरों का अस्तित्व ना रहे उस दिन से हम अपने घरों में ताले लगाना बंद कर सकते हैं , लेकिन उसके पहले तक सतर्कता हमें भी सुरक्षित ही करेगी ..."
साहित्कार या लेखक उसकी कृति के माध्यम से प्रेरणा दे सकता है  .  जिसकी कुछ   सीमाएं होती हैं .

आज बहुसंख्यक अन्य भी समाज शांति के लिए बहुत उपाय कर और रख रहे हैं . अच्छी बात है .

"रोग यदि कोई है तो उसका समाप्त करना रोगी की दृष्टि से आवश्यक होता है , किस औषधि से रोग  मिटा ज्यादा महत्व  नहीं होता उसके लिए "

No comments:

Post a Comment