Sunday, January 20, 2013

प्रदूषित वायु रहित वातावरण बनाना है


प्रदूषित वायु रहित वातावरण बनाना है
-----------------------------------------

यहाँ घर हमारा ,इस देश समाज में है 
पले बड़े इस धरा पर हम योग्य बने हैं 
रहते यहाँ पूज्यनीय माँ-पिता हमारे हैं 
अनुजों के साथ जीवन स्वप्न संजोये हैं 

जब बुरा इस धरा पर घटता हम रोये हैं 
छलने से मनोबल टूटते जिनके अपने हैं 
करें अतः सुधार उपाय दायित्व हमारे हैं 
बचाएं सपने हर आँखों में लक्ष्य हमारा है 

दुखी दिखता उसका दुःख भी हमारा है 
ऐसी संवेदना समझे वह मित्र प्यारा है 
प्रेरणा दे संवेदना जगाएं कार्य हमारा है 
मित्रता क्षेत्र विस्तृत करने हस्त बढ़ाये हैं  

थामें कृपया हस्त गंतव्य पथ दुर्गम है 
कंधे मिला निर्मूल कर बुराई भगानी है 
प्रदूषित वायु रहित वातावरण बनाना है 
सयुंक्त यत्न से ये यथार्थ बन सकता है    


No comments:

Post a Comment