Saturday, January 27, 2018

जितने सुंदर विचार उनके - साक्षात मिलने में अनुभव नहीं होते
जितने सुंदर दिखते फेसबुक पर हम - उतने सुंदर नहीं दिखते

दिखाते जितना भला ,खूबसूरत ख़ुद को - वैसे अगर हम हो जायें
दुनिया में अफ़साने दग़ाबाजी के और ग़म सभी - ख़त्म हो जायें

बाहरी नशे में - कोई शायर नहीं बनते हैं
मोहब्बत का उन्हें नशा - जो शायरी रचते हैं

हैरत क्यों नशा कोई तम्बाखू - शराब का करे
हो नशा मोहब्बत का जो - कुछ ख़राब ना करे

क्यों ख़राब नशों में डूब - ज़िंदगी ख़राब करते हैं
डूबो मोहब्बत के नशे में - कि सब इसको तरसते है

उस नज़रिये पे कुछ नहीं कहना - जिससे लोग दुनिया देखते हैं
मगर बने तो ख़ुद अच्छे कि - नज़ारे बेहतरीन हों

पहले हिज़ाब में कुछ मर्द छिपके रहा करते थे
अब तो फीमेल आईडी में छिपे अनेकों बैठे हैं


#पद्मावती
जो मर गई नारी का नाम भी सम्मान से लेता है
वही जीवित नारी का भी सम्मान किया करता है

लिमिट भी तो देखले - कुछ कहने से पहले
अपने लिए ही नहीं कर सकता , बड़ा कहता - कुछ भी कर सकता हूँ तुम्हारे लिए

हँसी ठिठोली के टारगेट - पर नारी ही क्यों
क्या मर्दों की हँसी उड़ाने से - हम डरते हैं ??

ज़िस्म पर शबाब जब तक - पता सब जानते हैं
फिर कहाँ हैं हम - किसी को पता करने की फ़ुरसत कहाँ

मेरी चाहत - क़लम की ताक़त से ज्यादा है
चाहूँ भी लिखना तो - मैं लिख नहीं सकता

ज़िंदगी का सफ़र है जब तक - औरों को साथ लिए चलता चल
अवसान के बाद चल न सकेंगे - औरों के कंधों पर उठना होगा

करोड़ों की इस दुनिया से - रुखसत की बात हम क्यों करें
कुछ तो होंगे जो पसंद करेंगे - एक से आबाद दुनिया करें

दुपट्टा पसंद तो - तुम दुपट्टे की दुकान खोल लो
चाहने की वज़ह इंसान में देखो - कपड़ों में नहीं

बेरुखी से भी शिकायत जिसे नहीं
मोहब्बत क्या है वही समझता है

कहीं से गिरने पर चोट का तो इलाज़ है
मगर
कहीं नजरों से गिरे तो जीना मुहाल होगा


 

No comments:

Post a Comment