Monday, January 29, 2018

सूरज - चंद्रमा नहीं मिलते पर भला धरती का करते हैं
ना मिलें इसी तरह मगर - आओ हम समाज भला करें

#हैसियत
ख़ूबसूरत हम नहीं - मगर जीने का चाहतों में कोई फ़र्क नहीं
ख़ूबसूरती से नहीं - पर ख़ूबसूरत कामों से हैसियत में हर्ज़ नहीं

#कैफ़ियत
मत हो उदास - गर ख़ूबसूरत तू नहीं
ख़ूबसूरत कैफ़ियत हासिल करने का - मिला मौका तुझे अच्छा है

#ख़ूबसूरत
ख़ूबसूरत गर तुम - आत्म सम्मोहन में ना डूब जाओ
ख़ूबसूरत गर नहीं - आत्म हीनता बोध से उबर जाओ

#ज़िंदगी
ख़ूबसूरत तुम नहीं - इसमें कोई कमी नहीं
इंसानी ज़िंदगी होना - कम ख़ूबसूरती नहीं 

#अंज़ाम
ख़ूबसूरत गर नहीं या - उम्रदराज़ होने से नहीं बची
देखो मगर कि कलाम ने - क्या कारनामे अंज़ाम दिये

#मनोबल
ख़ूबसूरत नहीं और जो हीनता बोध से हैं ग्रसित
कि मनोबल न खोयें - उनके लिए लिखना है कुछ हमें

तुम्हारे देर से आने में - कोई शिक़ायत नहीं हमें
लेकिन देखो कि
छोटी सी ज़िंदगी में - कितने ही पल तुमसे दूर हम रहे

तराश तुम सकते हो तो पत्थर भी भगवान है
तराश न सको तो - इंसान से भी शिक़ायत होगी

ख़्वाब में मिलो तो - एहसान यह भी करो
कि जागें जब हम तो भी - साथ तुम रहो


 

No comments:

Post a Comment