Tuesday, June 11, 2013

प्रभावी शब्द

प्रभावी शब्द
---------------

आसपास की बहुत सी बात बुरी दिखती हैं तो प्रतिक्रिया में बुरे ही बोल मुख पर आते हैं .
जब बुरा और कड़ुवा बोलने का मन हो तो बोलने के स्थान पर चुप रहकर सोचना होता है .
हममें स्वयं भी कुछ बातें वे होती हैं जो दूसरों को बुरी लगती हैं .
और ऐसे में दूसरा चुप रहने की जगह प्रतिक्रिया में ख़राब बोलता है .तब हमारी स्थिति क्या होती है ?
बुरे(हमारी बुराई ) से बुरी प्रतिक्रिया(दूसरों की)  आती है फिर सम्बन्ध बुरे हो जाते हैं .
और सम्बन्ध बुरे हुए तो सभी के विकास अवरूध्द होते हैं .
(जिनसे सम्बन्ध बुरे होते हैं एक दूसरे के मार्ग में अड़ंगा डालने की प्रवृत्ति होती है )
ऐसे में बुध्दिमानी यह होगी की सब से पहले अपनी बुराइयों को पहचान उसे कम करें .
और व्यर्थ बुरी प्रतिक्रिया देने के स्थान पर तब तक चुप रहना सीखें . 
जब तक आसपास की बुराई को ज्यादा बुरा बनाने के स्थान पर 
उसे कम करने वाले प्रभावी शब्द हमें लिखना/कहना ना आ जावें .

यह कला और व्यवहार अपनेपन का होता है . समाज को अपना मान कर हम व्यवहार करें तो 
मानवता पुष्ट और समाज का हित होता है . 
इसमें हमारे साथ सभी का हित निहित होता है ...

No comments:

Post a Comment