Wednesday, July 8, 2015

नारी-पुरुष भेदभाव

नारी-पुरुष भेदभाव
----------------------
लालन-पालन में नारी-पुरुष भेदभाव न किया जाये
लिखने- पढ़ने में नारी-पुरुष भेदभाव न किया जाये

यात्रा ,कार्यालय ,बाजार में उसे भेद से न देखा जाये
रात-दिन ,सुनसान में उसे भेदभाव से न देखा जाये

प्रगति अवसर मिलने में ,नारी नहीं भेद से देखी जाये
समानता मिले नारी को वह ,भेदभाव से न देखी जाये

पवित्रता बनाये रखने में नारी को सहयोग दिया जाये
सम्मान संकट जहाँ विशिष्ट दर्जा नारी को दिया जाये
--राजेश जैन
09-07-2015
https://www.facebook.com/narichetnasamman

No comments:

Post a Comment