Friday, July 17, 2015

खिलवाड़

खिलवाड़
-----------
पति-पत्नी नहीं हो कर जो ,
विवाह पूर्व खिलवाड़ किया करते हैं
जो पति -पत्नी तो होते हैं ,
विवाहेत्तर खिलवाड़ किया करते हैं

इनके जीवन में रेप ,डिवोर्स ,
अवसाद ,कलह संभावित हुआ करते हैं
ऐसे पुरुष-नारी अनायास ,
समाज बुराइयों के कारण हुआ करते हैं

ये खिलवाड़ परिवार अशांति ,
बच्चों की मुश्किल के कारण बनते हैं
परिवार प्रतिष्ठा गिराते ये
माँ-पिता के दुःख के कारण बनते हैं

जिन्हें आदर है माँ-पिता प्रति ,
प्यार अपने परिवार से रखते हैं
अमर्यादित आचरण से स्व ,
अन्य परिवार पे संकट न बनते हैं

माँ ,बहन ,पत्नी ,बेटी नारी ,
ध्यान रख नारी सम्मान करते हैं
जब जरूरी नारी सुरक्षा देकर ,
राष्ट्र को मजबूत किया करते हैं
--राजेश जैन
17-07-2015

No comments:

Post a Comment