Thursday, July 30, 2015

ना चाहता अलग राष्ट्र , भारत को मजबूत बनाता है
---------------------------------------------------------
जिस माटी में जन्मा है , वह उसका गौरव बढाता है
ना चाहता अलग राष्ट्र ,भारत को मजबूत बनाता है
कैसे करता है मजबूत ?
माटी कर्ज को समझकर ,जी उसके लिए उऋण होता है
अपना जीवन समर्पित करके ,राष्ट्र निर्माण करता है
जब भौतिक सुख सिद्धांत बना हर कोई स्वार्थी होता है
तब निस्वार्थी बन वह अर्पित जीवन राष्ट्र को करता है 
जीवन में आदर्श वह जीता , स्वयं उदाहरण बनता है
प्रेरणा ले उनके जीवन से , हर युवा उस पथ चलता है
(अपने जीवन को उदाहरण बना सभी के समक्ष रख वह चले गए हैं. हम चाहें तो उनसे प्रेरणा ग्रहण कर सकते हैं )
--राजेश जैन
31-07-2015
https://www.facebook.com/PreranaManavataHit

No comments:

Post a Comment