Tuesday, May 13, 2014

दिशा वेलफेयर समिति संग आओ

दिशा वेलफेयर एसोसिएशन समिति
-------------------------------------------
दिशा वेलफेयर एसोसिएशन समिति , जबलपुर विभिन्न गतिविधियों ( रक्तदान , निशुल्क थैलेसिमिआ परीक्षण के शिविर आयोजन और परोपकार कार्य की प्रेरणा और जागृति लाने ) के माध्यम से पिछले तीन वर्षों से कार्यरत है। 'दिशा' जयश्री जी ,सरबजीत जी के विशेष प्रयासों से आज जबलपुर और आसपास के क्षेत्र के 102 पीड़ितों को निशुल्क चिकित्सा और रक्त उपलब्ध करवा रही है। क्षेत्र के और पीड़ितों की पहचान होने के साथ इनकी सँख्या बढ़ती जा रही है। जबलपुर के करुणाशील ,दयालु व्यक्तियों और चिकित्सकों का 'दिशा' को परोक्ष -प्रत्यक्ष सहयोग आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हो रहा है।

दिशा वेलफेयर एसोसिएशन समिति के तीन वर्ष पूरे करने के शुभ अवसर पर।
सभी को दिशा की ओर से हार्दिक आभार सहित कुछ काव्य पँक्तियाँ निवेदित हैं

दिशा वेलफेयर समिति संग आओ
--------------------------------------

राह में काँटे बिछे हुये हैं अगर
बचकर चलना अच्छा है मगर
बीन उन्हें हटाते कुछ अनूठे हैँ
बचाते उन्हें आते पीछे उस डगर

रक्त करता स्वास्थ्य सुनिश्चित
स्वस्थ में बनता सहज निश्चित
रक्तदान से अस्वस्थ को सहारा
मानवता संचार होता है निश्चित

जीवन उद्देश्य पर करें चर्चा हम
जिये अन्य के लिये भी गर हम
श्रेय सम्मान प्रतिष्ठा न मिले हमें
समाज के लिये तो विभूति हैं हम

एकला चलो तर्ज चल पड़े सरबजीत
जयश्रीजी संग उन्होंने ज़ंग ली जीत
दिशा चल करती पूरे तीन वर्ष आज
उसे पानी थैलेसीमिया रोग पर जीत

ना करें खेद गर ना दे सके सद्विचार
संग खड़े हो जायें जहाँ हों सद्विचार
दिशा वेलफेयर समिति संग आओ, जो
रक्त दान ,परीक्षण से बाँटती सदाचार

--राजेश जैन
13-05-2014

No comments:

Post a Comment