Sunday, June 17, 2018

बुराई करते वक़्त - लब पर मुस्कुराहट नहीं होती
और हमें शौक है - मुस्कुराते हुए ज़िंदगी जीने का

#रखिये_नाम_अब_औरंगजेब
औरंगजेब नाम को एक ने कलंकित किया
औरंगजेब नाम की दूसरे ने शान बढ़ाई

#fathers_day_2018
मैं भी एक पापा हूँ। मेरी ख़ुशी इसमें कि मैं दो गुण-प्रतिभा संपन्न बेटियों का पापा

एक सवाल
 अगला जन्म गर नारी रूप हो तब किन कारणों से आपका जीवन कष्टमय होगा? इस दृष्टि से आज समाज-दुनिया में क्या बदलाव लाना चाहेंगे?

रात कल ईद के चाँद के साथ जमीं का चाँद था
ईद के चाँद को देखा तो हमें साथ आप दिख गए

सरल सवालों के जबाब खोजने की फुर्सत नहीं
 यह पीढ़ी - जटिल सवाल क्या हल कर पाएगी

ज़िद थी कि पहले खुशियाँ तुम्हें दिलाएंगे
फिर तुम्हारी खुशी में हम खुश हो जायेंगे
 ज़िद हमारी पूरी हो न सकी
 यूँ खुशी हमें हासिल हो न सकी

आइना भी अब बन चुका है - तस्वीर तुम्हारी
सामने होते हम मगर - दिखते हो तुम उसमें

#आपकी_ख़ुशियाँ_अहम_हैं
हमारे होने से मिले खुशियाँ तो शरीक हैं हम
नहीं तो रह हमसे बेफिक्र खुशियाँ मनालो तुम

असमंजस है कि
 बचे थोड़े दिन हैं - उनमें भी दुनिया की तरह चल दूँ
 या
 धन मोह त्याग - सबमें सकारात्मक प्रेरणायें भर दूँ
 

No comments:

Post a Comment