Saturday, August 15, 2015

स्वतंत्रता दिवस पर विचार - नारी दुःख

स्वतंत्रता दिवस पर विचार - नारी दुःख
--------------------------------------------
स्वतंत्रता मिली , बहुत कुछ चींजे बदली
कुछ समय ने ,स्वतंत्र हो कुछ हमने बदली

सुख-दुःख बदले , कुछ रीति रिवाज बदले
पर नारियों के ,समाज अभिशाप न बदले

फ़िल्में , मीडिया , नेट दिलो दिमाग पर छाये
रेप , छेड़छाड़ , नारी दुःख ये कम न कर पाये

आज स्वतंत्रता दिवस पर हमें ,विचार करना होगा
खुशहाली ला न सके ,गुण-दोष इनके समझना होगा  

शिक्षा उपयोग हित में , मिले अवसर से उन्नति कर
नारी ,अंधानुकरण त्याग ,खराबियों से ,बचना होगा
--राजेश जैन
15-08-2015
https://www.facebook.com/narichetnasamman

No comments:

Post a Comment