Saturday, October 31, 2015

नारी मन में सम्मान , महत्व ,समानता अनुभूति

नारी मन में सम्मान , महत्व ,समानता अनुभूति
--------------------------------------------------------
माँ ,बन जन्म देती , बहन ,बन जिम्मेदार होने कहती
पत्नी ,मर्यादा भीतर बाँधती ,बेटी ,त्याग साहस कराती 

नारी प्रति कृतघ्न नहीं रहें ,हमें उनका कृतज्ञ रहना है
नारी आदर सुखद समाज सूत्र ,हमें यही बस कहना है
जिस पुरुष के मन में नारी गुणों प्रति आदर भाव रहता है
घर में आदरणीय होता ,बाहर भी वह आदरणीय बनता है

नारी से प्रेरणा मिलती है जिसे ,पुरुष वह महान बनता है
जीवन में सद्कर्म से अपने ,जग पथप्रदर्शक वह बनता है

नारी प्रति कर्तव्य निभाता ,सम्मान ,सुरक्षा नियत कराता
ध्रुवीकरण अच्छाई पीछे करवा ,भला एक इतिहास रचाता 
नारी मन में सम्मान , महत्व ,समानता अनुभूति करा कर
नारी मन में पुरुष मान बढ़ा कर समाज सुखी वह कर जाता
--राजेश जैन
01-11-2015
https://www.facebook.com/narichetnasamman

No comments:

Post a Comment