Sunday, October 4, 2015

नारी कमजोर है या कमजोर हो गई हो तो

नारी कमजोर है या कमजोर हो गई हो तो
-----------------------------------------------
इन्द्राणी ने ऐसा किया ,राधे माँ ने वैसा किया
उन्हें विवश उस रस्ते पे ,किसने ,सहयोग किया ?

माना स्व-विवेक होना चाहिये ,साथ सदाचार होना चाहिए
गर भूल हुई हो ,किसी से ,क्या उसे ,हमें छल लेना चाहिए ?

कुछ नारी बन गई वस्तु सी है ,जो ,पुरुष मजे के लिए उपलब्ध है
क्या पत्नी ,बहन ,बेटी तुम्हारी ,चाहते वैसी उपलब्ध अन्य को हो ?

अतः ,दोष नारी पर न डालना होगा ,उसे नहीं पथ भटकाना होगा
बहाना उसकी भूलों का करके ,उसे मर्यादा बाहर न ले जाना होगा

व्यभिचारी नहीं , जिम्मेदार बनना होगा
कायर नहीं ,वीरता के आचरण करना होगा 
नारी कमजोर है या कमजोर हो गई हो तो
सहारा दे उनको मजबूत ,हमें करना होगा
--राजेश जैन
 05-10-2015
https://www.facebook.com/narichetnasamman

No comments:

Post a Comment