Saturday, October 31, 2015

करवा चौथ व्रत महिमा

करवा चौथ व्रत महिमा
--------------------------
पति -पत्नी के रिश्तों को खत्म करने के
परस्पर रिश्ते बीच ,आदर खत्म करने के
धूर्त कामुक ताकतों के षडयंत्रो के उत्तर में
रिश्ता पुष्ट करता ,करवा चौथ व्रत काफी है

सुखी जीवन के वृक्ष की जड़ में परिवार मधुरता होती है
पति-पत्नी प्रेम से रहते जिस घर उसमें मधुरता होती है
घर परिवार सुखी जिस समाज में ,राष्ट्र प्रगति करता है
पति-पत्नी ,सुखद रिश्ता सुखी विश्व नींव रच सकता है

जिसकी नहीं करवा चौथ में आस्था ,वह व्रत रखे बिन रह सकता है
लेकिन किसी की आस्था का मखौल , सभ्यता परिचय नहीं देता है
तोंडे ना करवा चौथ रखती नारी का मनोबल अपने किसी कुतर्कों से
यह पत्नी-पति बीच सुखी जीवन ,सम्मान भावना को पुष्ट करता है
--राजेश जैन
31-10-2015
https://www.facebook.com/narichetnasamman/

No comments:

Post a Comment