Friday, October 12, 2018

जीवन में बहुत कुछ नहीं मिला तो - बहुत कुछ मिला भी होता है
ऐसे में नहीं मिले की शिकायत - मिले हुए की अवमानना होती है

मुफ़्त में हासिल की तमन्ना न कीजिये , ज़नाब
मुफ़्त में हासिल , ख़ुशी कम - ग़म ज्यादा होते हैं

लब, कमर, जुल्फ ,नाफ, गेसू आरिज पे जान देने से - ख़ुशी दे न पायेंगे
उनकी रूह की समझ सके तो - उन्हें खुद का मुरीद पायेंगे

एक ही चीज है - जो बूढी होकर भी जवान हो सकती है
वह चीज है उम्मीद - आप उम्मीद का दामन ना छोड़ें

ज़िंदगी में इश्क़ होने का - अंजाम यह रहा
इश्क़ न हुआ इसका - हमें शिकवा न बचा

बताओ , हँसे न तो करें भी क्या हम
हमारे दर्द से तुम्हें मतलब जो नहीं

मेरी कोई हस्ती नहीं - मुझे ये बताने की तुम्हे जरूरत नहीं 
हैं कुछ अपने - जिनके लिए हैसियत मेरी दुनिया से बढ़कर है


No comments:

Post a Comment