Tuesday, November 3, 2015

3. पुरुष परिजन को स्पर्श या रसोई में कार्य की मनाही , क्या उचित है Personal dayz में ?

पुरुष परिजन को स्पर्श या रसोई में कार्य की मनाही , क्या उचित है Personal dayz में ?
नारी के Personal dayz ,एक प्राकृतिक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है।  कोई रोग नहीं है। इस समय में नारी जहाँ बैठती उठती है , वहीं किसी के बैठने उठने से उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं निर्मित होती है। अब आधुनिक उपाय आ गए हैं जो स्वच्छ्ता की दृष्टि से उच्च गुणवत्ता के हैं। ऐसे में पुरातन वह रीत चलाये रखने में जिसमें ,नारी अपने बच्चे तक को नहीं छू सकती या रसोई में काम नहीं कर सकती ,उचित प्रतीत नहीं होती है। जहाँ तक पौष्टिकता का या स्वास्थ्य हितकरता का प्रश्न है , वह गृहिणी द्वारा निर्मित (चाहे Personal dayz में भी) या गृह निर्मित खाद्य सामग्री , बाहरी किसी भी कीमती भोज्य से कई गुणी बेहतर है। यह इसलिए कि उनके बनाने वालों को कोई रोग अगर है , जो हमारे लिए हानिकर हो सकता है, की जानकारी हमें नहीं होती है । ऐसे में इस पुरातन रीत में बदलाव अब समयोचित है।
(इवेंट में हिस्सा ले रहे आदरणीयों के परामर्श अनुसार यह आलेख ,एडिट किया जाता रहेगा )
--राजेश जैन
04-11-2015
https://www.facebook.com/narichetnasamman

No comments:

Post a Comment