Monday, December 31, 2012

बिना मनोरंजन कर दे हँसेंगे

बिना मनोरंजन कर दे हँसेंगे
------------------------------
कुछ सतर्कता स्वयं हम रखें
कुछ अपेक्षा व्यवस्था पर छोड़ें
मानसिक स्तर नहीं समान है
लालन-पालन मिला अलग है
सबके परिवेश में अंतर बहुत  है
जीवन चुनौतियां भी जुदा हैं 
नहीं सिंगापुर या छोटा देश है
अति समर्थ नहीं अपना देश है
विकसित होने का सपना दूर है
हम ना लगायें घर में ताले
चोरी ना हो पुलिस पर डालें
अपेक्षा यह हमें निराश करेगी
हम सहयोगी ढंग अपनाएँ
कुछ सावधानी स्वयं हम उठायें
दोनों के परस्पर सहयोग से
शायद मुसीबत कुछ कम झेलेंगे
अतः अधिकार की मांग करें जब
उत्तर दायित्व अपने भी समझें
देश सिर्फ व्यवस्था-पालकों का  नहीं है
यह देश और समाज हमारा भी है  
जब तक न अपनापन ऐसा मानेंगे
होगें कुकृत्य जिन्हें अन्य देखकर
राजेश बिना मनोरंजन कर दे हँसेंगे ...
 ...

No comments:

Post a Comment