Saturday, February 9, 2013

मौत स्वागत योग्य नहीं होती


मौत स्वागत योग्य नहीं होती
-----------------------------------

विवेक हीनता  के हावी होने पर एक या कुछ , हत्यारा बन एक या कुछ स्त्री/पुरुष की जान ले लेते हैं .
फिर अपराध सिध्द होने पर कुछ मौत की सजा पा स्वयं मारे जाते हैं .

इस तरह के दुखद हादसे से पहले (निर्दोष और मासूम ) भी कुछ अनाथ , बेसहारा होने को लाचार होते हैं . अपने प्रियजन को खोने का आजीवन दुःख को श्रापित हो जाते हैं .

बाद के घटना क्रम में न्याय ( तथा-कथित , संविधान अनुसार )  पालन में दोषी का परिवार इसी श्राप से पीड़ित होता है .

असमय मौतें बार बार दोहराई जाती हैं , कहीं सही  शिक्षा या सबक ना लिया जा रहा है . ना ही सही शिक्षा सबक दिया जा सका है .

अकेले मारे जाने वाले ही नहीं ,  इनके मारे जाने से कटुतम  और  स्थाई बिछोह को विवश होते परिवार-जन  जिनके ह्रदय में इन मौतों ने जीवन जीने की कोई भी अभिलाषा अधूरी छोड़ दी है तो मौत स्वागत योग्य नहीं होती है .

हादसे तो पूर्व से ज्ञात नहीं होते हैं . पर दंड तो पूर्व-नियोजित होता है . हादसे से पीड़ित परिजन यदि अपराधी को क्षमा नहीं करते हैं , तो अपराधी की मौत से यद्यपि प्रसन्न होना होता है . 

श्रध्दा-सुमन अकाल मारे गए व्यक्तियों के लिए . साथ ही आशा का एक दीप प्रज्वलित करते हुए कि शीघ्र ही सही शिक्षा और सबक लेते हुए , क्रिया और प्रतिक्रियाओं में ये अप्रिय प्रसंग किन्ही व्यक्तियों और  निर्दोष परिजनों के सम्मुख प्रस्तुत होना बंद हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment