Saturday, August 16, 2014

भारतीय भाई

भारतीय भाई
-----------------

नारी अपेक्षा को प्रमुख कर लेख है।  (भाई , पुरुष का भी भाई होता है ).
भारतीय भाई , नारी द्वारा, उससे रक्षा सूत्र में बंधता है। और उसे (बहन को ) आजीवन रक्षा का विश्वास देता है। 
आजीवन नारी (बहन ) की रक्षा , कभी तो संघर्ष और बलबूते से भी करनी होती है। डाँट-डपट और धमकियों की सहायता से भी करनी होती है। और कभी अपने बचाव उपायों से भी की जाती है। लेकिन नित दिन इन्हीं का सहारा स्वस्थता/शांति  (समाज और व्यक्तिगत दोनों )  दृष्टि से प्रमुख विकल्प नहीं होता है।

हमारी संस्कृति , इसलिये दूसरे परिवार की बहन -बेटियों को भी एक भाई की दृष्टि से देखने /मानने की हिमायती है।
जब समाज/देश में पुरुष की दृष्टि भाई की तरह सभी नारी को देखने/मानने की होने से सभी पुरुष संस्कृति का पालन करते हैं तो सभी की बहन -बेटियों की रक्षा स्वतः सुनिश्चित होती है। (कुछ ही नारी से अन्य रिश्ते होते हैं - पत्नी , भाभी या सासू माँ आदि )

संस्कृति सम्मत आचरण और कर्म करने वाला पुरुष ही भारतीय भाई होता है।

हमारी भारतीय संस्कृति इस तरह सामाजिक स्वास्थ्य , विश्वास और शांति के गुण के साथ मानवता की पोषक होती है।

भारतीय होने से हमारा अहो भाग्य है कि हम इसका बचाव और प्रवर्तन करें , ना कि हल्की संस्कृतियों के प्रभाव में आकर इस भव्य विरासत को खो देवें।

--राजेश जैन 
17-08-2014

No comments:

Post a Comment