Wednesday, August 13, 2014

भारतीय माता-पिता

भारतीय माता-पिता
-----------------------
अपनी छोटी सी आय में ,छोटे घरों में , परिवार के भरण -पोषण की व्यवस्था हेतु संघर्षरत रहते हैं. बच्चों को उच्च संस्कार और शिक्षा दिला पाने का अधिकतम प्रयास आजीवन करते हैं।
बच्चे उनको दिये हुये विश्वास को अगर बनाये रखते हैं।  इतने में ही गौरवान्वित होते हुये अपने जीवन को धन्य मानते हैं।
पूरे विश्व में इस तरह की पैरेन्टिंग ( माँ-पिता बनने ) की निस्वार्थ मिसाल सिर्फ भारतीय माता-पिता ही प्रस्तुत करते हैं।  इस संस्कृति का बचाव किया जाना मनुष्य अस्तित्व (मानवता ) के लिये बेहद आवश्यक है।

हम भारतीय हैं . अहो भाग्य ,यह दायित्व हमारा है।

-- राजेश जैन
13-08-2014
 

No comments:

Post a Comment