Saturday, July 21, 2018


आठ अरब ज़िंदगियों को लादे - वक़्त गुजर रहा था
काश वह करते कि - हमें लादने पर वक़्त गर्व करता

बहुत मौके हुए जब अपने किये के बाद
लगा कि ख़ुद पर हम हँसे या कि रो लें

कभी लगा कि सबमें मिला दें
कभी लगा कि वज़ूद तो दिखे

ख़्वाब जो दिल में उसके - पूरे हो जायें
ज़िंदगी में इससे ही - हम खुश हो लेंगे

नफ़रत ख़त्म नहीं  - लिखना / करना उस दिन तक बाकि रहेगा
इसलिए रहेगा रंज कि - फ़र्ज अधूरा छोड़ इक दिन मैं चला गया

हम से प्यार करते हैं वे - इससे ख़ुशी इसलिए है
कि हम से प्यार कर के - उन्हें ख़ुशी मिलती है

बेशक तुम - ख़्वाब अपने पूरे कर लेना
ख़्वाब में मगर - औरों की ख़ुशी शामिल कर लेना

हमें , ओ खोने वाले - तेरी ख़ुदा मदद करे
किसी को नहीं हासिल - हम तुझे हासिल थे





 

No comments:

Post a Comment