Sunday, February 2, 2014

वरना

वरना
-------
होता है प्रयोग शब्द "वरना" जिस वाक्य में
वरना के पहले और बाद होते दो हिस्से उसमें
पहले में होते बहाने या दोष जिक्र अन्य के
बाद दम्भ असम्भव को सम्भव बनाते "वरना"

वरना को प्रयोग करें सरलता से अगर हम तो
पर नहीं स्व-दोष देखते होती दुनिया सुन्दर "वरना"

दुनिया है अपनी इस बात को समझें गर हम तो
लगायें ना लाँछन अन्य पर ना बनाये हम बहाने
रखें कर्म उज्जवल रखें दृष्टि और नीयत निश्छल
वाक्य प्रयोग "वरना" में न रहेगा दंभ जो है नश्वर

--राजेश जैन
02-02-2014

No comments:

Post a Comment