Saturday, November 30, 2013

फेसबुक

फेसबुक
----------
फेसबुक का रचनात्मक ,सृजनात्मक ,ज्ञानवर्धक , प्रेरक , मानवता और समाजहित का प्रयोग ..
वर्त्तमान पीढ़ी को भाग्यवश मिली इस बेजोड़ ,शक्तिशाली और आधुनिक सुविधा का उचित सम्मान है ..
यही इसका लाभकारी उपयोग भी है ..

अन्यथा जैसे सोने को अन्य सस्ती धातु (लोहे इत्यादि ) में मिला कर हथोड़ी के रूप में प्रयोग करने से उसके मूल्यवान ,सुन्दर चमकीले
गुण को व्यर्थ करना है .और ऐसा सोने का यह प्रयोग कोई   विचारहीन ही कर सकता है .यह सोने जैसी बहुमूल्य धातु का असम्मान है
 वैसा फेसबुक का उपयोग मात्र समय जाया करने और बुराई और द्वेष बढ़ाने के लिए करना विचारहीनता का परिचायक  है. फेसबुक का असम्मान है

प्राप्त किसी निधि को निधि जैसा उपयोग ना कर सकें तो हम  या यह पीढ़ी /समाज इतिहास में दुर्भाग्यशाली ही वर्णित होगी .

--राजेश जैन
01-12-2013

No comments:

Post a Comment