Friday, May 6, 2016

निस्वार्थ प्रेम की परंपरा भारतीय संस्कृति के नाम ..

निस्वार्थ प्रेम की परंपरा भारतीय संस्कृति के नाम ..
हमारी ईश्वर तक पर श्रृध्दा एवं अनुराग स्वार्थ प्रेरित होता है , हम अपनी भलाई की चाह साथ मंदिर जाते या धार्मिक कार्य करते हैं । दुनिया के हर तरह के संबंध हमारी कुछ न कुछ अपेक्षाओं के साथ होते हैं , अर्थात कुछ न कुछ स्वार्थ प्रेरित होते हैं। ऐसे में भारतीय माँ-पिता का बेटी से और भाई का बहन से ही ऐसा अनूठा अनुराग या प्रेम होता है , जिसमें बेटी या बहन से बहुत कुछ करने के बदले में भी ,सिवाय उसके सुखी जीवन के उससे कुछ अपेक्षित नहीं रहता है। परिस्थितियों के साथ कुछ परिवर्तन हुए हैं , अन्य गरिमामयी परंपराओं की तरह यह परंपरा भी प्रभावित हुई है।  उतना आदर्श तो अब नहीं निभ पाता है कि बेटी की ससुराल में  माँ-पिता या भाई ,जल के अतिरिक्त कुछ न ग्रहण करें किंतु आज भी बेटी से कुछ ले लेना , आत्मा पर भार सा लगता है।
हमारी कामना है "निस्वार्थ प्रेम की यह मिसाल अनंत तक कायम रहे " , हमारी बहन-बेटियाँ अपने जीवन में हर सुख पाने में सफल रहें।
--राजेश जैन
07-05-2016
https://www.facebook.com/narichetnasamman
 

No comments:

Post a Comment